इंडिया का मौन विरोध- हैंडशेक से इनकार

By - हरिभूमि |2025-09-14 18:31:22
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के साथ पारंपरिक हैंडशेक से इनकार कर दिया, जो एक मौन विरोध (silent protest) के रूप में देखा गया। यह घटना अप्रैल 2025 में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले (26 निर्दोषों की मौत) और मई 2025 में भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के संदर्भ में हुई। कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, यह एक प्रतीकात्मक विरोध था, जो बॉयकॉट कॉल्स और जनभावनाओं को दर्शाता है।

