शेफाली जरीवाला के आवासीय परिसर में सुरक्षा गार्ड... ... पति पराग ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा, बदहाल दिखीं सुनिधि चौहान, 'बिग बॉस 13' के दोस्त पहुंचे

By - हरिभूमि |2025-06-28 08:25:24
शेफाली जरीवाला के आवासीय परिसर में सुरक्षा गार्ड शत्रुघ्न महतो ने कहा, "मैंने शेफाली जी को नहीं देखा, उनकी कार यहां से चली गई और मैंने उनके लिए गेट खोला। यह रात के करीब 10-10:15 बजे का समय होगा... मुझे रात के करीब 1 बजे पता चला, जब किसी ने मुझे बताया कि उनका निधन हो गया है। हालांकि मुझे यकीन नहीं हुआ..."
#WATCH | Actress-model Shefali Jariwala death | Mumbai: Shatrughan Mahato, a security guard at the residential complex of Shefali Jariwala says, "I did not see Shefali ji, her car left from here and I opened the gates for it. It must be around 10-10.15 pm...I came to know only… pic.twitter.com/5ZsnEBfTKk
— ANI (@ANI) June 28, 2025
