Modi Putin Meeting Live: चीन के तियानजिन में रूसी... ... मोदी-पुतिन के बीच बैठक खत्म, व्यापार, सुरक्षा, यूक्रेन युद्ध सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

Modi Putin Meeting Live: चीन के तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है। हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला। हम लगातार संपर्क में रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं। 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है।"
#WATCH | During his bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "I always feel that meeting you has been a memorable experience. We get an opportunity to exchange information on many things. We have been in… pic.twitter.com/fYncjYCyUW
— ANI (@ANI) September 1, 2025
