बाबा महाकाल की भस्म आरती उज्जैन में बाबा... ... काशी में भक्तों पर बरसे फूल, बाबा महाकाल ने धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट

By - हरिभूमि |2025-07-21 02:14:42
बाबा महाकाल की भस्म आरती
उज्जैन में बाबा महाकाल का अभिषेक करने के बाद दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। भगवान महाकाल का रजत चंद्र, त्रिशूल, मुकुट, आभूषण, भांग, चंदन और ड्रायफ्रूट से श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई। भस्म आरती के दौरान चलायमान दर्शन व्यवस्था में बिना अनुमति वाले भक्तों ने भी चलित दर्शन किए। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर महाकाल के जयकारों से गूंज उठा।
बाबा महाकाल की भस्म आरती pic.twitter.com/0anzgHi69O
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) July 21, 2025
