काशी में भक्तों पर बरसे फूलयूपी के काशी में... ... काशी में भक्तों पर बरसे फूल, बाबा महाकाल ने धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट

By - हरिभूमि |2025-07-21 02:09:39
काशी में भक्तों पर बरसे फूल
यूपी के काशी में विश्वनाथ धाम के कपाट भी रात 3 बजे खुल गए। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए।
#WATCH | वाराणसी | काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने सावन के दूसरे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के बाहर कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
(सोर्स: काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट) pic.twitter.com/DxVXvrMX4Y
