बाबा महाकाल साक्षात यहां बैठे हुए हैं मध्य... ... काशी में भक्तों पर बरसे फूल, बाबा महाकाल ने धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट

By - हरिभूमि |2025-07-21 02:05:47
बाबा महाकाल साक्षात यहां बैठे हुए हैं
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन बाबा महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने पर कहा, "बहुत आनंद की बात है और यहां आने के बाद परमानंद प्राप्त होता है, जिसकी शब्दों में व्याख्या नहीं की जा सकती। बाबा महाकाल साक्षात यहां बैठे हुए हैं... यह साक्षात भोलेनाथ का स्थल है... यहां सबका कल्याण होता है... मैं सभी व्यवस्थापकों को बधाई देता हूं।
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन बाबा महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने पर कहा, "बहुत आनंद की बात है और यहां आने के बाद परमानंद प्राप्त होता है, जिसकी शब्दों में व्याख्या नहीं की जा सकती। बाबा महाकाल साक्षात यहां… pic.twitter.com/v3xn9UmOoo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
