उज्जैन में 2:30 बजे मंदिर के कपाट खुले उज्जैन... ... काशी विश्वनाथ मंदिर में 3 KM लंबी कतार, बाबा महाकाल में उमड़ा जनसैलाब

By - हरिभूमि |2025-07-14 02:39:14
उज्जैन में 2:30 बजे मंदिर के कपाट खुले
उज्जैन में बाबा महाकाल के तड़के सुबह 2:30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन किया गया। फिर भगवान से आज्ञा लेकर चांदी का पट खोला गया। कर्पूर आरती की। नंदी हॉल में नंदी जी का स्नान, ध्यान, पूजन किया गया। इसी तरह श्री काशी विश्वनाथ धाम, झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह मंगला आरती की गई।
