मेघालय पुलिस ने हत्याकांड को लेकर एक नया खुलासा... ... पांचों आरोपियों को 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड, पुलिस का बड़ा खुलासा- सोनम ने राजा का शव खाई में फेंका; सोनम के भाई ने कहा- सजा-ए-मौत मिले

By - हरिभूमि |2025-06-11 13:37:25
मेघालय पुलिस ने हत्याकांड को लेकर एक नया खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि हत्या के दिन सोनम एक आरोपी को स्कूटी पर लेकर गई थी और राजा के शव को खुद सोनम ने साथी की मदद से खाई में फेंका।
