मंत्री अलेक्जेंडर बोले-ये पूर्व नियोजित और संगठित... ... सोनम ने फिल्म देखकर रची थी हत्या की साजिश, पुलिस पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

By - हरिभूमि |2025-06-12 07:13:37
मंत्री अलेक्जेंडर बोले-ये पूर्व नियोजित और संगठित अपराध
मेघालय सरकार के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, यह पूर्व नियोजित और संगठित अपराध है। मेघालय पुलिस ने इतने कम समय में जो सफलता हासिल की है, वह काबिल-ए-तारीफ है। राजा रघुवंशी के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। वे सदमे में थे। इसलिए उस समय बिना तथ्यों को जाने मेघालय सरकार और पुलिस पर आरोप लगाए, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद उन लोगों ने माफी भी मांगी है। सोनम का सूटकेस जो होम स्टे में छूट गया था। उसमें मंगलसूत्र और अंगूठी मिली है। जो कि बहुत महत्वपूर्ण सुराग था। मेघालय सरकार चाहती है कि आरोपियों को सख्त सजा मिले।
