तेजस्वी बोले-आपके वोट की रक्षा के लिए महागठबंधन पूरी ताकत से लड़ेगा

तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन यह बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना लगा दिया जाता है। यहां का बच्चा बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। बिहार में हम बेइमानी नहीं होने देंगे। आपकी वोट की रक्षा के लिए राहुल तेजस्वी और महागठबंधन के नेता पूरी ताकत से लड़ेंगे।
#WATCH | Sasaram, Bihar | At the 'Voter Adhikar Yatra' event, RJD leader Tejashwi Yadav says, "... Lalu and Lohia have always been saying that 'Rule of votes means the rule of small'... The BJP people are getting the Election Commission to do the work that they are unable to do… https://t.co/GXDnHvKboC pic.twitter.com/NvGH1BXxtG
— ANI (@ANI) August 17, 2025
तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों ने लालू यादव जी को भीड़ भाड़ में जाने से मना किया है, लेकिन आपके अधिकारों की रक्षा के लिए वह भी आज सभा में आए हैं। इसलिए मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, माई बहन योजना लागू करके हर महिला के खाते में 2500 रुपए देंगे। नीतीश जी अचेत अवस्था में हैं, 20 साल से इन्हें देख लिया। 11 साल मोदी जी को देख लिया। अब इस खटारा सरकार के विदाई का समय है। बिहार में माफिया और अधिकारी सकरार चला रहे हैं।
