मतदाता सूची की शुद्धता की गारंटी चुनाव आयोग को देनी होती है: राहुल गांधी

राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:
जब पूछा गया कि बिहार में एसआईआर के संबंध में निर्धारित समय में पार्टियों द्वारा कोई आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई, तो लोकसभा के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मतदाता सूची की शुद्धता राजनीतिक दल की जिम्मेदारी नहीं है। अगर मतदाता सूची गलत है तो यह मेरी समस्या नहीं है। मतदाता सूची की शुद्धता की गारंटी चुनाव आयोग को देनी होती है... चुनाव आयोग जो करता है वह उन पार्टियों पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश करता है जो समस्याओं का समाधान चाहती हैं। हम समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते। यदि आप चाहते हैं कि हम समस्या का समाधान करें, तो हमें पूरा डेटाबेस दें और हम इसे हल करेंगे... लेकिन वे ऐसा नहीं करते...'
#WATCH | #BiharElection2025 | When asked why no objections were raised by parties in the stipulated time with respect to SIR in Bihar, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Voter list integrity is not the responsibility of the political party. It is not my problem if the voter list… pic.twitter.com/QNqY9LeFrw
— ANI (@ANI) November 5, 2025
