प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, पंचायत... ... राहुल गांधी ने नेताओं को दिए टिप्स, कहा-पॉवरफुल होंगी जिला कमेटियां; 10 जून से संगठन सृजन अभियान

By - हरिभूमि |2025-06-03 06:29:39
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, पंचायत से लेकर जिला स्तर तक मध्य प्रदेश को संगठन को मजबूत करने और पार्टी का नया ढांचा बनाने का मौका दिया गया है। राहुल गांधी जाति जनगणना का मुद्दा सही तरीके से उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका वादा किया है। मैं भाजपा से अपील करता हूं कि चूंकि आपने राहुल गांधी के आह्वान को स्वीकार किया है। इसलिए आपको भी इस दूरदर्शी पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिए।
Bhopal, Madhya Pradesh: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's Bhopal visit, State Congress President Jitu Patwari says, "From the panchayat level to the district level, Madhya Pradesh has been given the opportunity to strengthen the organisation and begin afresh, even forming a new… pic.twitter.com/vpcSMHXQnj
— IANS (@ians_india) June 3, 2025
