ईवी सेक्टर में भारत-रूस सहयोग से अफ्रीका को भी होगा लाभ: पीएम मोदी

By - हरिभूमि |2025-12-05 13:59:48
भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “...आज भारत किफायती, उच्च-गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक वाहनों, टू-व्हीलर्स तथा CNG आधारित मोबिलिटी समाधानों में विश्व का अग्रणी देश बन चुका है। वहीं रूस उन्नत सामग्रियों (एडवांस्ड मटीरियल्स) का एक प्रमुख उत्पादक है।
हम दोनों मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और भविष्य की मोबिलिटी तकनीकों में मजबूत साझेदारी कर सकते हैं। इससे हम न केवल अपनी-अपनी जरूरतें पूरी करेंगे, बल्कि ग्लोबल साउथ- खास तौर पर अफ्रीका के सतत विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे...”
