LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे... ... मोदी ने काशी को दी 2200 करोड़ की सौगात, PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर
पीएम मोदी कहा, "हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही है। पिछली सरकारों ने अपने वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और इरादों की मिसाल बन गई है। सपा और कांग्रेस जैसी विकास विरोधी सरकारें अफवाहें फैलाती थीं और लोगों को हर संभव तरीके से गुमराह करती थीं। यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक निराश विपक्ष इन झूठी उम्मीदों के साथ जी रहा है। वे बस किसानों से झूठ बोल सकते हैं और उन्हें गुमराह कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि अपनी शुरुआत से ही बिना रुके चल रही है। अब तक लाभार्थी किसानों के खातों में 3.75 लाख करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं। अकेले काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपए मिले हैं।"
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "Our government is working tirelessly for the welfare of farmers. The earlier governments did not even fulfil one scheme they had promised. BJP government delivers what it promises. PM Kisan Samman Nidhi has become an… pic.twitter.com/SosQ43LgZP
— ANI (@ANI) August 2, 2025
