ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता है- उत्तर प्रदेश।

By - हरिभूमि |2025-05-30 10:32:09
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे। वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं। यहां पास में ही अमेठी में AK203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है- उत्तर प्रदेश।'
