पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही... ... बोले-PAK समझ ले, 3 बार घुसकर मारा, अब हमला हुआ तो चुकानी होगी कीमत

पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही
PM मोदी ने कहा-भ्रष्टाचार का सबसे बुरा परिणाम युवा और गरीब परिवारों को भुगतना पड़ता है। हमने देखा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार कैसे सब कुछ बर्बाद कर देता है। टीएमसी सरकार ने अपने कार्यकाल में हजारों शिक्षकों के भविष्य और परिवारों को बर्बाद कर दिया और उनके बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया। पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है। शिक्षकों की अनुपस्थिति ने लाखों छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। टीएमसी नेताओं ने इतना बड़ा पाप किया है। हद तो यह है कि आज भी ये लोग अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। इसके बजाय, वे अदालतों को दोष देते हैं।
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "The youth and poor families suffer the worst consequences of corruption. We saw how corruptiion ruins everything in the teacher recruitment scam. The TMC government in their tenure destroyed the future and families of… pic.twitter.com/vwI7156rtR
— ANI (@ANI) May 29, 2025
