अब समय आ गया है सिक्किम वैश्विक पर्यटन स्थल... ... बोले-आतंकियों ने भारत पर नहीं मानवता पर हमला किया, हमने 'सिंदूर' से दिया जवाब

अब समय आ गया है सिक्किम वैश्विक पर्यटन स्थल बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान मैंने कहा था कि हर राज्य को ऐसे पर्यटन स्थल विकसित करने चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। अब समय आ गया है कि सिक्किम वैश्विक पर्यटन स्थल बने... सिक्किम में साहसिक और खेल पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। हमारा सपना है कि सिक्किम को कॉन्फ्रेंस, वेलनेस और कॉन्सर्ट पर्यटन का केंद्र बनाया जाए। मैं चाहता हूं कि दुनिया के सबसे बड़े कलाकार गंगटोक की वादियों में परफॉर्म करें। हमने सिक्किम में जी-20 मीटिंग की ताकि दुनिया राज्य की क्षमता को समझ सके।
#WATCH | Gangtok, Sikkim | PM Narendra Modi says, "During the NITI Aayog Governing Council's meeting in Delhi, I said that every state should develop such tourist destinations that can establish themselves internationally. The time has come for Sikkim to become a global tourist… pic.twitter.com/Gaxc4qaWX6
— ANI (@ANI) May 29, 2025
