सिक्किम के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध... ... बोले-आतंकियों ने भारत पर नहीं मानवता पर हमला किया, हमने 'सिंदूर' से दिया जवाब

By - हरिभूमि |2025-05-29 05:23:37
सिक्किम के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-पिछले एक दशक में हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को विकास के केंद्र में ला खड़ा किया है। हम एक्ट ईस्ट के संकल्प पर, एक्ट फास्ट की विचारधारा के साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ, जहां निवेशकों ने सिक्किम समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट में बड़े निवेश की घोषणा की। इससे सिक्किम के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे।
#WATCH | Gangtok, Sikkim | PM Narendra Modi says, "... In the last decade our government has brought the North East to the centre of development. We are working on the resolution of Act East, with the ideology of Act Fast. Recently, the North East Investment Summit was held in… pic.twitter.com/D3gG181c7y
— ANI (@ANI) May 29, 2025
