सिक्किम के प्रत्येक परिवार का विश्वास मजबूत... ... बोले-आतंकियों ने भारत पर नहीं मानवता पर हमला किया, हमने 'सिंदूर' से दिया जवाब

सिक्किम के प्रत्येक परिवार का विश्वास मजबूत हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-सिक्किम ने 50 साल पहले अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य तय किया ( सिक्किम के लोगों का मानना था कि जब सभी की आवाज सुनी जाएगी और सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी, तो सभी को प्रगति के समान अवसर मिलेंगे। आज, मैं कह सकता हूं कि सिक्किम के प्रत्येक परिवार का विश्वास मजबूत हुआ है। पिछले 50 वर्षों में, सिक्किम प्रकृति और प्रगति का एक मॉडल बन गया है। इन 50 वर्षों में, सिक्किम से ऐसे सितारे निकले हैं जिन्होंने भारत के आकाश को रोशन किया है।
#WATCH | Gangtok, Sikkim | PM Narendra Modi says, "Sikkim decided a democratic future for itself 50 years ago... The people of Sikkim believed that when everyone's voice was heard and everyone's rights were protected, everyone would have the same opportunities for progress.… pic.twitter.com/micALQz1BF
— ANI (@ANI) May 29, 2025
