पीएम बोले- ये देश वीरों की भूमि हैपीएम मोदी ने... ... बोले-'अभी तो कुछ किया नहीं और PAK के पसीने छूट गए'; देखें वीडियो

By - हरिभूमि |2025-05-27 07:02:45
पीएम बोले- ये देश वीरों की भूमि है
पीएम मोदी ने कहा-यह देश उस महान संस्कृति परंपरा को लेकर चला है। वसुधैव कुटुंबकम् हमारा संस्कार है। हमारा चरित्र है। हमने इसे जिया है। वे भी सुख- चैन से जीएं, हमें भी जीने दें। यह हजारों सालों से हमारा चिंतन रहा है। लेकिन जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकार जाए तो यह देश वीरों की भी भूमि है।
