प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को देंगे यह सौगात

By - हरिभूमि |2025-05-29 11:28:53
प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में भव्य रोड शो करेंगे। इस दौरान वह तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जो बिहार के विकास में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
- पटना-गया-डोभी फोर-लेन हाईवे: ₹5,519 करोड़ की लागत से निर्मित यह राजमार्ग बिहार के दक्षिणी हिस्सों को राजधानी से जोड़ता है।
- पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और रामनगर-कच्ची दरगाह सिक्स-लेन रोड: इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुविधा को बेहतर बनाना है।
- नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (स्टेज II): ₹29,930 करोड़ की लागत से बनने वाला यह परियोजना राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी।
