जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूछता हैपीएम ने... ... गुजरात में बोले PM मोदी, कहा-हमने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया

By - हरिभूमि |2025-05-26 08:15:24
जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूछता है
पीएम ने कहा-'साथियों जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूछता है। आदिवासी समाज में लोग पीछे रह गए हैं। उसमें भी पीछे रहने वाले लोगों की चिंता मैं करता हूं। मैने उनके लिए भी योजना बनाई। लाखों आदिवासी भाई बहनों को इसका लाभ मिल रहा है। मैं यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा हूं।
