'औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं' कर्नल... ... गुजरात में बोले PM मोदी, कहा-हमने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया

By - हरिभूमि |2025-05-26 05:35:50
'औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं'
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा-प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था। अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा-हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है।
#WATCH वडोदरा: कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, "प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका… https://t.co/QJu2r8Ep7v pic.twitter.com/sSxakxae1H
