पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता- PM

पीएम ने कहा, 'पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा क्षेत्र हमारी सरकारी की प्राथमिकता है। जिन जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, उन्हें हमने प्राथमिकता दी। उन्हें पिछड़े जिले की जगह आकांक्षी जिला बनाकर विकास किया।' पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था, लेकिन हमारी सरकार ने इनके विकास को प्राथमिकता दी। अब ने गांव आखिरी नहीं, बल्कि देश का पहला गांव कहलाते हैं। उन्होंने कहा कि दशकों तक OBC वर्ग संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहा था और ये काम भी हमारी सरकार ने ही यह काम किया। आदिवासियों में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जनमन योजना शुरू की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story