पीएम ने एक शख्स को चिट्ठी लिखने का वादा किया

By - हरिभूमि |2025-07-18 07:29:41
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए देखा कि एक व्यक्ति राममंदिर की आकृति लेकर खड़ा है, जिस पर पीएम मोदी ने उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, 'यकीनन आप ये मुझे दे रहे हैं, मेरे एसपीजे के लोगों को अपना नाम और एड्रेस लिखकर इसे दे देना, मैं पक्का आपको चिट्ठी लिखूंगा।'
