पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं... ... बोले-आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे

पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-बिहार में हमारी एनडीए सरकार बनने से पहले जो सरकार थी, उसने कोई काम नहीं किया... क्या पिछली सरकार ने कभी महिलाओं के लिए कुछ किया? ... हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है... जून 2025 तक बिहार के हर घर में बिजली, नल का पानी और शौचालय पहुंच जाएगा। पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए इतना बड़ा काम कर रहे हैं। यह खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। पहले भी, यह हम ही थे जो वास्तव में इसकी मांग कर रहे थे।
#WATCH | Karakat, Bihar | Chief Minister Nitish Kumar says, "The government which was in power before our NDA government was formed here in Bihar did not do any work... Did the previous government ever do anything for women? ... We have done much work for women... By June 2025,… pic.twitter.com/CZOC7451tB
— ANI (@ANI) May 30, 2025
