कच्छ के लोग न सिर्फ संकट से उबरे, बल्कि फिर उठ खड़े हुए

By - हरिभूमि |2025-05-26 12:20:13
पीएम मोदी ने कहा, कच्छ में भूकंप आया तो लगा सब खत्म हो गया, लेकिन मैंने कभी भरोसा नहीं खोया। मुझें कच्छ के लोगों पर पूरा विश्वास था कि वह न सिर्फ इस संकट से उबरेंगे, बल्कि फिर से पहले जैसा उठ खड़े होंगे। कच्छ के लोगों ने ठीक वैसा ही किया, जैसे मैंने सोचा था।
