कांग्रेस ने लोगों का शोषण किया, हमने हालात बदले

By - हरिभूमि |2025-08-17 09:00:00
पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर तीखा हमला बोला। कहा, ये दल शासन करने में विश्वास रखते थे और संविधान का सम्मान करने का दावा करते हुए इसे कुचलते थे। दिल्ली के सफाई कर्मियों का जिक्र करते हुए कहा पूर्व की सरकारों ने 'गुलाम' की तरह माना। मोदी ने बताया कि पहले एक कानून था, जिसके तहत सफाई कर्मी बिना सूचना के काम पर न आए तो एक महीने की जेल हो सकती थी। उन्होंने इसे संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर की भावनाओं के साथ विश्वासघात करार दिया, और कहा कि विपक्ष ने लोगों का शोषण किया, जबकि अब उनकी सरकार ऐसे हालात बदल रही है।
