पीएम मोदी ने कहा, बिहार के कई शहरों के लिए सीवेज... ... PM मोदी बोले-पंजे और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई, हम इसे विकसित भारत का इंजन बनाएंगे

By - हरिभूमि |2025-06-20 08:12:05
पीएम मोदी ने कहा, बिहार के कई शहरों के लिए सीवेज और पेयजल पाइपलाइन के लिए प्रोजेक्ट तैयार किए हैंं। इससे आम गरीब परिवारों का जीवन स्तर सुधरेगा। कांग्रेस और आरजेडी के लोग बिहार के दिल में कभी जगह नहीं बना पाएंगे। बिहार का प्रतिभाशाली नौजवान बिहार के बदलाव को महसूस कर रहा है। बिहार की फैक्ट्री से पहला इंजन आफ्रीका को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। यह फैक्ट्री उसी सारण जिला में बनी है, जिसे जंगलराज वालों ने पिछड़ा जिला कहकर बदनाम करते थे।
