महिलाओं ने उतारी आरती

By - हरिभूमि |2025-11-02 13:26:46
रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग घरों की बालकनियों से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते नजर आए। इसी दौरान महिलाओं ने बालकनी से ही पीएम मोदी की आरती उतारी, जिसका दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे।
#WATCH | #BiharElection2025 | Women peer out from their balconies and offer 'aarti' as Prime Minister Narendra Modi holds a road show in Patna, Bihar. pic.twitter.com/ucYQIeblCR
— ANI (@ANI) November 2, 2025
