PM Modi Mann Ki Baat 125 episode Live: पीएम ने... ... बाढ़-बारिश से भारी तबाही, हर पीड़ित का दर्द हमारा दर्द... 'मन की बात' में भावुक हुए पीएम मोदी

By - हरिभूमि |2025-08-31 06:25:39
PM Modi Mann Ki Baat 125 episode Live:
पीएम ने कहा, "सूरत के जितेंद्र सिंह राठौर एक सुरक्षा गार्ड हैं और उन्होंने एक अद्भुत पहल की है जो हर देशभक्त के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। पिछले कुछ वर्षों से, वह उन सभी सैनिकों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं जिन्होंने भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। आज, उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध से लेकर आज तक, कर्तव्य की पंक्ति में अपनी जान गंवाने वाले हजारों सैनिकों का विस्तृत रिकॉर्ड संकलित किया है।"
