PM ने कहा, एक बांध तो ऐसा है, जिसके डिसिल्टिंग गेट... ... PM मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा, पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई

By - हरिभूमि |2025-07-29 15:17:54
PM ने कहा, एक बांध तो ऐसा है, जिसके डिसिल्टिंग गेट को ही बिल्डिंग कर दिया गया है। पाकिस्तान ने नेहरू जी से लिखवा लिया था कि भारत, पाकिस्तान की मर्ज़ी के बिना अपने ही बांध की डिसिल्टिंग नहीं करेगा। यह समझौता देश के हितों के खिलाफ था। जब भी कहीं बांध बनता है, तो उसमें डिसिल्टिंग का एक मैकेनिज़्म होता है। लेकिन नेहरू जी ने पाकिस्तान के कहने पर यह शर्त स्वीकार की कि इन बांधों की डिसिल्टिंग भारत नहीं कर सकता। पानी हमारा, बांध हमारे यहां- लेकिन निर्णय पाकिस्तान का!
