PM ने कहा, 1965 की जंग में हाजीपीर पास को हमारी... ... PM मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा, पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई

By - हरिभूमि |2025-07-29 15:15:28
PM ने कहा, 1965 की जंग में हाजीपीर पास को हमारी सेना ने वापस जीत लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे फिर लौटा दिया। 1971 में पाकिस्तान के 93 हज़ार फौजी हमारे पास बंदी थे, और पाकिस्तान का हज़ारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हमारी सेना के कब्ज़े में था। उस दौरान अगर थोड़ी सी दूरदृष्टि और समझ होती, तो PoK को वापस लेने का निर्णय लिया जा सकता था। इतना सब कुछ सामने होने के बावजूद, कम से कम करतारपुर साहिब को तो ले सकते थे- वो भी नहीं कर पाए।
