अयोध्या ध्वजारोहण Live Update: भारत को गुलामी की... ... मोदी ने शिखर पर फहराई धर्मध्वजा, भागवत-योगी मौजूद रहे; पीएम ने कहा- "सदियों की वेदना पर आज विराम लगा"

अयोध्या ध्वजारोहण Live Update: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे

पीएम मोदी ने कहा, आज से 190 साल पहले 1835 में लार्ड मैकाले ने मानसिक गुलामी की नींव रखी थी। दस साल बाद यानी 2035 में उस अपवित्र घटना को दो सौ साल पूरे हो रहे हैं, हमें आने वाले दस सालों में भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे। मैकाले जो सोचा था, उसका प्रभाव व्यापक हुआ। हमें आजादी मिली, लेकिन हीन भावना से मुक्ति नहीं मिली। हमें विकार आ गया कि विदेशी चीज अच्छी है, हमारी चीज में खोट है। यही गुलामी की मानसिकता है, हमने विदेशों से लोकतंत्र लिया, हमारा संविधान भी विदेशों से प्रेरित है। जबकि हकीकत है कि भारत लोकतंत्र की जननी है।

तमिलनाडु के एक गांव में शिलालेख पर बताया है कि कैसे सरकार चुनती थी, कैसे शासन चलता था। लेकिन गुलामी की मानसिकता के कारण भारत की पीढ़ियों को जानकारी से वंचित रखा गया। हर कोने में गुलामी की मानसिकता ने डेरा डाला है।

नौसेना के ध्वज पर ऐसे प्रतीक बन रहे, जिन पर हमारी विरासत से कोई संबंध नहीं है। हमने गुलामी के प्रतीक को हटाया है। हमने छत्रपति महाराज की विरासत को बढ़ाया है। यह डिजाइन नहीं, मानसिकता बदलने का क्षण था। भारत अपनी शक्ति और प्रतीकों से परिभाषित करेगा, ना कि किसी ओर की विरासत से, यही परिवर्तन आज आज अयोध्या में दिखाई दे रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story