अयोध्या ध्वजारोहण Live Update: सदियों के घाव... ... मोदी ने शिखर पर फहराई धर्मध्वजा, भागवत-योगी मौजूद रहे; पीएम ने कहा- "सदियों की वेदना पर आज विराम लगा"

By - हरिभूमि |2025-11-25 06:58:20
अयोध्या ध्वजारोहण Live Update: सदियों के घाव भर रहे हैं - मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "... आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और बिंदु की साक्षी बन रही है। आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है... हर राम भक्त के हृदय में अपार अलौकिक आनंद है। सदियों के घाव भर रहे हैं। आज सदियों की वेदना विराम पा रही है। सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है..."
