प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन | Live Updates: सीएम योगी ने की 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम की शुरुआत

By - हरिभूमि |2025-09-17 12:52:20
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जीपीओ पार्क में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी और अन्य सेवा कार्य 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में जारी रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के सेवा और सुशासन के आदर्शों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया।
