प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन | Live Updates: गावस्कर ने सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा और दी हार्दिक शुभकामनाएं

By - हरिभूमि |2025-09-17 09:47:07
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया।
गावस्कर ने बताया, "मेरी उनसे पहली मुलाकात मुकेश अंबानी के घर पर हुई थी, जब वे एचएन रिलायंस अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। उस खास शाम की सबसे यादगार बात यह थी कि मैं दूसरी पंक्ति में पीछे खड़ा था, लेकिन उन्होंने मुझे देखा और हाथ बढ़ाकर कहा, 'गावस्कर जी, आप कैसे हैं?' यह मेरे लिए वाकई बहुत खुशी का पल था।"
गावस्कर ने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु, स्वस्थ और उत्पादक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। उनका नेतृत्व और कार्य हमें निरंतर प्रेरित करते हैं। मैं कामना करता हूं कि उनका विकसित भारत का सपना निर्धारित लक्ष्य से पहले ही साकार हो।"
