रीतलाल यादव ने चुनाव प्रचार के लिए अस्थायी रिहाई की मांग की

By - हरिभूमि |2025-10-17 12:05:26
बिहार चुनाव 2025-Live Updates: जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव ने चुनाव प्रचार के लिए चार हफ्तों की अस्थायी रिहाई की मांग की है। इस संबंध में पटना हाईकोर्ट में दायर उनकी आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अरुण कुमार झा की एकल पीठ ने राज्य सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। जेल में बंद रीतलाल यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए यह राहत मांगी है। उनके वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने दलील दी कि यह एक विशेष परिस्थिति है, जिसमें अस्थायी रिहाई आवश्यक है। उन्होंने अपने पक्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले सहित कई न्यायिक निर्णयों का हवाला भी दिया।
