8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर 10 घंटे की चर्चा, 9 दिसंबर को SIR पर बहस

By - हरिभूमि |2025-12-02 11:16:31
संसद में लगातार दूसरे दिन हंगामा होने के बावजूद सरकार और विपक्ष के बीच SIR (स्ट्रेटेजिक इश्यूज रूल) के तहत चर्चा पर सहमति बन गई है।
लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बताया कि 8 दिसंबर को “वंदे मातरम्” पर 10 घंटे की विशेष चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
अगले दिन यानी 9 दिसंबर को चुनावी सुधार (इलेक्टोरल रिफॉर्म्स) पर भी 10 घंटे की विस्तृत बहस होगी।
इस तरह विपक्ष के हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबी चर्चा के लिए समय निर्धारित कर लिया है।
Business Advisory Council Meeting | Electoral reforms to be discussed on 9th-10th December in Lok Sabha. Vande Mataram to be discussed in the House on 8th December.
— ANI (@ANI) December 2, 2025
