Parliament winter session 2025 live updates: ... ... SIR और वोट चोरी के आरोपों पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, राज्यसभा में धनखड़ के जिक्र पर घमासान

Parliament winter session 2025 live updates:
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मैं आज अपनी ओर से और सभी विपक्षी सदस्यों की ओर से आपको राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।' मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के निम्नलिखित कथनों को उद्धृत करना उचित समझता हूं। 16 मई 1952 को उन्होंने कहा था, 'मैं किसी पार्टी से नहीं हूं।' मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि कई लोगों ने दावा किया कि आप उनकी पार्टी से हैं।' उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई लोकतंत्र विपक्षी समूहों को सरकार की नीतियों की निष्पक्ष, स्वतंत्र और स्पष्ट आलोचना करने की अनुमति नहीं देता है, तो वह तानाशाही में बदल सकता है। यह सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भाषण है।
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge says, "I consider it apt to quote the following sayings of Sarvepalli Radhakrishnan. On 16th May 1952, he said, "I belong to no party." I'm saying this because many people claimed that you belong to their party..."
— ANI (@ANI) December 1, 2025
"A democracy… pic.twitter.com/q0BA2kJzRX
