TMC सांसद का बांग्ला में जोरदार भाषण

By - हरिभूमि |2025-12-11 13:24:22
Rajya Sabha Live: सुधांशु त्रिवेदी के संबोधन के बाद टीएमसी सांसद दोला सेन ने बांग्ला भाषा में तीखा भाषण दिया और सरकार की कई नीतियों की आलोचना की। उपसभापति हरिवंश ने बार-बार चेतावनी दी कि चर्चा चुनाव सुधार पर केंद्रित रहे, अन्य विषय रिकॉर्ड में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके बावजूद उन्होंने नागरिकता और अवैध घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाया। उनके भाषण का कितना हिस्सा कार्यवाही से हटेगा, यह स्पष्ट नहीं हुआ। उनके बाद टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने मांग उठाई कि सुधांशु त्रिवेदी के बयान भी रिकॉर्ड से हटाए जाएं।
