लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने... ... 'ऑपरेशन सिंदूर' पर महाबहस; राहुल की PM को चुनौती, बोले- दम है तो मोदी कहें कि सीजफायर पर ट्रम्प का दावा झूठा है

By - हरिभूमि |2025-07-29 09:16:17
लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "कल रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया। लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?" प्रियंका गांधी ने कहा, "वहां (बैसरन घाटी, पहलगाम में) एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?"
