तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए

By - हरिभूमि |2025-07-29 07:56:32
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की।"
