महुआ माजी का बयान JMM सांसद महुआ माजी... ... 'ऑपरेशन सिंदूर' पर महाबहस; राहुल की PM को चुनौती, बोले- दम है तो मोदी कहें कि सीजफायर पर ट्रम्प का दावा झूठा है

By - हरिभूमि |2025-07-29 05:44:57
महुआ माजी का बयान
JMM सांसद महुआ माजी ने बिहार में जारी SIR पर कहा कि बिहार के बहुत से मजदूर देश के चारों ओर फैले हुए हैं। कई लोग अपने साथ कागजात नहीं रखते हैं और ऐसे में अगर हम बिना उनकी उपस्थिति के उन्हें मतदाता सूची से निकाल देंगे तो क्या वे इस देश के नागरिक नहीं रहेंगे? यही कारण है कि हम मांग कर रहे हैं कि उन लोगों को और समय दिया जाए और इसके बाद सूची जारी की जाए।
#WATCH दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने बिहार में जारी SIR पर कहा, "बिहार के बहुत से मजदूर देश के चारों ओर फैले हुए हैं। कई लोग अपने साथ कागजात नहीं रखते हैं और ऐसे में अगर हम बिना उनकी उपस्थिति के उन्हें मतदाता सूची से निकाल देंगे तो क्या वे इस देश के नागरिक नहीं रहेंगे? यही कारण… pic.twitter.com/e3tsRXY4bT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
