Parliament Monsoon Session Amit Shah Live: अमित... ... राज्यसभा में अमित शाह का विपक्ष पर हमला, कहा- 'भारत में आतंकवाद कांग्रेस की देन...'

By - हरिभूमि |2025-07-30 16:39:49
Parliament Monsoon Session Amit Shah Live: अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों की कल्पना से भी बढ़कर उनको बड़ी सजा दी जाएगी। आतंकियों के बीच बची-खुची जितनी भी भूमि है उसको मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीय इस बात के लिए एकजुट हैं कि आतंक के आकाओं की कमर तोड़ दी जाएगी।
