राज्यसभा की कार्यवाही 28 जुलाई तक... ... विपक्ष ने लगाए 'मोदी सरकार हाय-हाय' के नारे; अब 28 जुलाई को चर्चा

By - हरिभूमि |2025-07-25 06:41:45
राज्यसभा की कार्यवाही 28 जुलाई तक स्थगित
राज्यसभा में सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही करीब 20 मिनट तक चली। फिर इसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष ने हंगामा किया। जिसके बाद सदन को 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
#MonsoonSession2025 #RajyaSabha adjourned till 11:00AM on 28.07.2025@VPIndia @harivansh1956 pic.twitter.com/751wr3ya37
— SansadTV (@sansad_tv) July 25, 2025
