केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने... ... ट्रंप के टैरिफ घोषणा पर उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का लोकसभा में बयान, कहा- 'हम देश के हित से समझौता नहीं करेंगे'

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "एक दशक से भी कम समय में भारत 'नाज़ुक पांच' अर्थव्यवस्थाओं से बाहर आ गया है और अब यह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। सुधारों, किसानों, एमएसएमई और उद्योगपतियों की मेहनत के दम पर हम 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में आ गए हैं। उम्मीद है कि कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएँगे। आज वैश्विक संस्थाएँ और अर्थशास्त्री भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देख रहे हैं।"
#WATCH | US Tariffs | Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal says, "In less than a decade, India came out of 'Fragile Five' economies and it has now become the fastest-growing economy of the world. On the basis of the hardwork of reforms, farmers, MSMEs and… pic.twitter.com/0lfLIVv7CK
— ANI (@ANI) July 31, 2025
