धर्मेंद्र प्रधान बोले-विपक्ष संसद में उठाए मुद्दा

By - हरिभूमि |2025-08-11 07:29:14
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के इस मार्च को संविधान के खिलाफ बताया। कहा, अराजक स्थिति पैदा करना उनकी सोची-समझी रणनीति है। मैं विपक्ष और कांग्रेस सांसदों से अपील करता हूं कि वे संसद में सभी मुद्दे उठाएं। SIR कोई पहली बार नहीं हो रही। कांग्रेस ईवीएम के बारे में झूठ बोलती है, महाराष्ट्र चुनाव, हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठाती है और झूठ का पहाड़ खड़ा करती है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष के पास कोई तर्क नहीं था।
