हथियारों की होगी प्रदर्शनीनक्सलियों के दो बड़े लीडर... ... संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 110 महिला और 98 पुरुष नक्सली मुख्यधारा में लौटे

By - हरिभूमि |2025-10-17 07:13:53
हथियारों की होगी प्रदर्शनी
नक्सलियों के दो बड़े लीडर DKSZC 15 DVCM सहित 210 नक्सलियों ने 100 से अधिक हथियार के साथ सरेंडर किया। कार्यक्रम स्थल पर आईजी बस्तर सुंदरराज पी पहुंच गए हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों का हथियार को प्रदर्शन के लिए तैयारी की जा रही है। सीएम विष्णुदेव जी के समक्ष आत्म समर्पण किया।
#WATCH | Chhattisgarh | 208 Naxalites surrender and lay down their weapons before security forces in Bastar's Jagdalpur to join the mainstream, as they express confidence in the Constitution of India pic.twitter.com/mDkpFOvLSP
— ANI (@ANI) October 17, 2025
