बारिश का कहर, जीआरपी थाना जलमग्न शहडोल में... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-06 11:22:01
बारिश का कहर, जीआरपी थाना जलमग्न
शहडोल में लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। रविवार को यहां रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना जलमग्न हो गया। थाने के भीतर इस कदर पानी भर गया कि महत्वपूर्ण दस्तावेज, कम्प्यूटर, रिकॉर्ड फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खराब हो गए। कामकाज भी प्रभावित हुआ।
